logo

माल का खेड़ा (किशन सिंह चौहान)माल का खेड़ा सरकारी स्कूल की छात्रा दीक्षा लड्ढा ने 12वी कला संकाय में बिजोलिया ब्लॉक में

माल का खेड़ा (किशन सिंह चौहान)माल का खेड़ा सरकारी स्कूल की छात्रा दीक्षा लड्ढा ने 12वी कला संकाय में बिजोलिया ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया खेराड का नाम रोशन

बिजोलिया ब्लॉक के राउमा विद्यालय माल का खेड़ा की प्रधानाचार्य सुनीता कटारा ने बताया की दीक्षा कुमारी लड्ढा ने कला संकाय में 95.80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया और सुश्री काली गुर्जर 80.20और सुश्री अनीता कुमारी दरोगा रावणा राजपूत ने 79.80 प्रतिशत लाकर का स्कूल और गांव का नाम रोशन की ओर स्कूल की ओर से घर पर जाकर राजस्थानी अंदाज में साफा तिलक और माला पहनाकर छात्रा सम्मान किया ताकि शिक्षा के क्षेत्र में जागृति आ सके इस मौके पर अध्यापक प्रमोद कुमार साहू गोवर्धन जी खटीक,गोवर्धन जी रैगर,दिनेश जी मेहता,कैलाश जी कराड़ का भी ग्रामवासियों ने साफा और माल पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर चांद जीमाली,राजू जी लड्ढा,भंवर जी माली,खाना प्रजापत, गोविंद जी लड्ढा,घनश्याम सिंह चौहान,शंकर सिंह जी चौहान, घीसू लोहार,ओर अन्य ग्राम वासियों ने छात्रों ओर अध्यापकों का स्वागत किया

0
14766 views
  
1 shares